सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत पर बोलीं स्‍वरा भास्‍कर, अपने फायदे के लि‍ए क‍िसी की मौत का इस्‍तेमाल शर्मनाक है

swara bhasker on sushant singh rajput: swara bhasker exclusive ...सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और इनसाइडर-आउटसाइडर के बारे में तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) से भाई-भतीजावाद के बारे में सवाल पूछ रही हैं. उन्होंने कहा कि, ‘हमें कठिन बातचीत करनी चाहिए लेकिन इसे करने का एक सभ्य तरीका है.’

अभी बहुत से लोग अपनी बातें कह रहे हैं और लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन करण को दोषी ठहराया जाना अनावश्यक है. मेरा मानना ​​है कि सुशांत के करियर में उनके साथ क्या हुआ इसके लिए आप करण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. यह फेयर डिसकशन नहीं है.

हमें सुशांत को सम्मान देना चाहिएवीरे दी वेडिंग (2018) एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘वीडियो में  कोई देख सकता है कि करण स्वीकार कर रहा है कि उसने ऐसे लोगों को चुना होगा जो उसके सामने सही थे और चीजों को बदलना चाहिए. स्वरा ने आगे कहा कि, ‘मैं इस मुद्दे से जुड़ने का श्रेय उन्हें देना चाहूंगी, लेकिन जिस तरह से चीजें हुई हैं वह काफी दुखद थी. मुझे इस बात से घृणा हो रही है कि कुछ लोग अल्टेरियर मोटिव्स के लिए सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद छिड़ी बहस का प्रयोग कर रहे हैं. हमें सुशांत को सम्मान देना चाहिए और उनके जीवन का जश्न मनाना चाहिए. वे एक जबरदस्त कलाकार थे.’



डिस्कशन का फोकस मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन पर होना चाहिए
भास्कर को लगता है कि सुशांत की मौत के बाद चल रहे डिस्कशन का फोकस मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन पर जैसे गंभीर विषय पर होना चाहिए. स्वरा ने आगे कहा कि, ‘एक ने यह कहकर बहस को तुच्छ बताया कि, लोग उदास हो जाते हैं क्योंकि उन्हे किसी पार्टी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था या किसी चैट शो में किसी ने उनके बारे में बेवकूफी भरी बातें कही थीं. यदि यह आपकी समझ है, तो क्या आपने विचार किया है कि डिप्रेशन क्या है.’